Travel Tips: जाना चाहते हैं आप भी घूमने तो स्वतंत्रता दिवस पर बनाले इन जगहों का प्लॉन

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर कही बच्चों के साथ में घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार तीन दिन की छुट्टियां आ रही है। एक लंबा वीकेंड आ रहा है। ऐसे में आप अगर एक दो दिन की छुट्टी और ले लेते हैं तो फिर आप जा सकते हैं इन जगहों पर घूमने के लिए।

शिमला
आज हम आपको एक बहुत ही शानदार जगह के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां पर जाने पर आपका टूर यादगार साबित हो जाएगा। आप हिमाचल प्रदेश के शिमला जा सकते है। जिसे क्वीन ऑफ हिल्स बोला जाता है।

यहां घूम सकते हैं
इस समय यहां का मौसम भी अच्छा है। ये परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां आपको मॉल रोड पर घूमने और शॉपिंग का मजा आ जाएगा। वहीं कुफरी में ट्रैकिंग और स्नो एक्टिविटीज का मजा भी आप ले सकते हैं। यहां जाखू मंदिर और चर्च जैसी धार्मिक जगहों पर घूमने का भी आपको मौका मिलेगा।

pc- travel.india.com