Travel Tips: आपको भी करनी हैं ठंडी जगहों की सैर तो फिर निकल जाएं इन जगहों के लिए
- byShiv sharma
- 31 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का सीजन हैं तो हर कोई घूमने के लिए ऐसी जगह की तलाश करता हैं जो ठंडी हो या फिर वहां पर बर्फबारी होती हो। ऐसे में आप भी अगर किसी ऐसी ही जगह की तलाश में हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं कि आप घूमने के लिए कहा जा सकते है। ऐसे में आप तैयार हो जाए उन जगहों पर जाने के लिए।
लेह लद्दाख
आप भी इस बार घूमने के लिए लेह लद्दाख जा सकते हैं। जून माह में लेह लद्दाख का तापमान औसतन 13-14 डिग्री तक रहता है। रात होते होते तापमान में काफी गिरावट आ जाती है। इतनी भीषण गर्मी में यहां आपको रात तक ठिठुरन वाली सर्दी महसूस होने लगती है।
हेमकुंड
इसके साथ ही आप चाहे तो जून के महीने में उत्तराखंड राज्य के हेमकुंड भी जा सकते है। यहा अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है, जबकि न्यूनतम माइनस 1 डिग्री सेल्सियस जा रहा है। भीषण गर्मी में भारत की एक ऐसी जगह का लुत्फ आप जरूर उठा सकते है।
pc-news18 hindi