Travel Tips: जन्माष्टमी पर आप भी है मथुरा में तो फिर नहीं भूले इन चीजों का स्वाद लेना
- byShiv sharma
- 26 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज भगवान कृष्ण का जन्मदिन हैं और आप भी अगर आज के दिन मथुरा में घूम रहे हैं तो फिर ये आपके लिए किसी सोभाग्य से कम नहीं है। मथुरा वृंदावन महत्वपूर्ण जगह है। वैसे तो लोग साल भर यहां बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, पर जन्माष्टमी पर दुनियाभर से लोग कृष्णा का जन्मदिन मनाने यहां आते हैं। ऐसे में आप यहां हैं तो आपको बता रहे यहां के खास व्यंजनों और मिठाइयों के बारे में जिनका आपको स्वाद लेना चाहिए।
ओमा कचौड़ी वाला
मथुरा में आपको यहा के ओमा पहलवान की कचौड़ी खानी चाहिए। कचौड़ी के साथ आलू की गीली सब्जी यहां लोगों का सुबह का नाश्ता है। आलू की सब्जी गरम मसाले में बनती है, इसलिए यह बहुत ज्यादा तीखा और मसालेदार होती है। कचौड़ी भी दो तरह की बनती है। आलू की कचौड़ी और दाल की कचौड़ी।
पूड़ी सब्जी
मथुरा में अगर आप पेटभर के खाना चाहते हैं, तो शंकर मिठाई वाले के यहां पहुंच जाएं। पूडी सब्जी के लिए यह दुकान बहुत फेमस है। स्वाद ऐसा कि अपने हाथ के खाने का स्वाद भी भूल जाएंगे।
pc- punjab kesari