Travel
Travel Tips: आप भी न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए सर्च कर रहे हैं जगह तो फिर जा सकते है विदेश
- byShiv sharma
- 24 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। नया साल आने वाला है और पुराना साल समाप्त होने को हैं। ऐसे में आप भी नए साल का जश्न मनाना चाहते है और आपकी इच्छा है की आप विदेश में नए साल का जश्न मनाए नए साल का स्वागत करें तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और कर लेनी चाहिए इस जश्न की तैयारी।
पेरिस
आप नए साल पर पेरिस जा सकते है। यह इतना प्यारा शहर है की हर कोई यहां जाना चाहता है। यहां के शानदार और एंटीक म्यूजियम, यहां की खूबसूरती, देखने लायक है। यहां एफिल टॉवर के आगे तस्वीर खिंचवा कर लोग काफी यूनीक महसूस करते हैं।
हवाना (क्यूबा)
इसके अलावा आप चाहे तो क्यूबा भी जा सकते है। यह बेहद खूबसूरत शहर है, हवाना को दुनिया भर में इसकी शानदार नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। यहां स्पेन की औपनिवेशिक कला के कई नजारे आप देख सकते है।