Travel Tips: आ रहे हैं राजस्थान तो फिर एक बार जरूर घूमे गुलाबी नगरी, घूमकर ही हो जाएंगे खुश
- byEditor
- 23 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में हैं और आपका प्लॉन बन चुका है की जयपुर में घूमा जाए तो फिर आपको देर करने की कोई जरूरत नहीं है। बस आपको बस, कार, ट्रेन या फिर प्लैन पकड़ना हैं और पहुंच जाना हैं जयपुर और फिर यहां घूमने के साथ साथ आपको लेना हैं यहा स्वाद का आनंद, तो फिर चलते हैं जयपुर की सैर पर।
जयपुर में कहा घूमे
आप जयपुर में आ रहे हैं तो आप हवा महल, आमेर किला, चोखी ढाणी, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल, मसाला चौक, मोती डूूंगरी, बिरला मंदिर, गोविंददेवजी, नाहरगढ़ इत्यादि जगहों की सैर कर सकते हैं। यहां की सैर कर आपको पूरा मजा आ जाएगा।
व्यंजनों का ले आनंद
टाप अगर जयपुर में हैं तो फिर आप यहां पर राजस्थान स्वाद का आनंद ले सकते है। यहां दाल बाटी चूरमा, घेवर और प्याज की कचौरी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप जयपुर की लस्सी और यहां की स्पेशल आलू प्याज पनीर की सब्जी का स्वाद भी ले सकते है।
pc- janmanasshekhawati.com