Travel Tips: फरवरी में जा रहे है घूमने तो फिर नहीं करें देर और पहुंच जाएं दोस्तों के साथ में यहां

इंटरनेट डेस्क। फरवरी का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही अब सर्दी के कम होने की शुरूआत हो चुकी है। आप भी गर्मी के आने से पहले किसी हिल स्टेशन पर जाने की सोच रहे है तो फिर आप दोस्तों के साथ में जा सकते है। ऐसे में आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है और एंजोय कर सकते है। 

कसोल
इस बार बार आप पहाड़ों की सैर पर जा सकते है। इसके लिए कसोल सबसे बेस्ट हिल स्टेशन हो सकता है। बता दे की यह जगह हिमाचल प्रदेश में है और कुल्लू जिले में बसी है।  यहां खीरगंगा ट्रेक पर ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। 

औली
इसके अलावा आप चाहे तो उत्तराखंड के औली भी जा सकते है। यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही शांत भी है। यहा के  पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपके मन को मोह लेंगी। बता दें की इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं।

pc- thomascook.in