Travel Tips: जा रहे हैं आप भी महाकाल के दर्शनों को तो रूक सकते हैं इन जगहों पर
- byShiv sharma
- 20 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं और वो भी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तो फिर आप अभी जा सकते है। अब बारिश का मौसम भी शुरू होने को हैं और मौसम भी ठंडा होने वाला है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं कि आप अगर यहा जाएं तो कहा रूक सकते हैं जो आपको सस्ता भी पड़ेगा और सुविधा भी बढ़िया मिलेगी।
श्री जाट धर्मशाला
आप उज्जैन के राम घाट से करीब 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, श्री जाट धर्मशाला में रूक सकते है। यहा हर भक्त के लिए दोबेड के कमरे और डॉरमेट्री में रहने की व्यवस्था उपलब्ध है। यहां आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं और आप को सुविधा भी मिलेगी।
अग्रवाल भवन उज्जैन
इसके साथ ही आप चाहे तो अग्रवाल धर्मशाला भी रूक सकते हैं। धर्मशाला देवास गेट बस स्टैंड से सिर्फ 1.1 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको दो बेड वाले एसी कमरे मिल जाएंगे। यह जगह आपके लिए एकदम सही रहेगी। अग्रवाल भवन धर्मशाला के सभी कमरे साफ-सुथरे और बड़े हैं।
pc- m.punjabkesari.in