Travel Tips: उत्तराखंड जा रहे हैं घूमने तो फिर नहीं भूले वैली ऑफ फ्लॉवर्स देखना
- byShiv sharma
- 01 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी उत्तराखंड में घूमना चाहते हैं तो फिर आप इस बार मशहूर वैली ऑफ फ्लॉवर्स देखने जा सकते है। यह लगभग एक महीने पहले खुल चुका हैं और 30 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। वैसे फूलों की घाटी घूमने के लिए जुलाई से सितंबर तक का महीना बेस्ट माना जाता है। इस दौरान यहां आकर आप कई तरह के फूलों का दीदार कर सकते हैं।
क्या हैं खासियत
इस घाटी की खासियत है कि ये हर 15 दिन में अपना रंग बदल रहती है। हर साल ये घाटी जून से अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुलती है। इस साल ये 1 जून से खुल चुकी है, जहां आप 30 अक्टूबर तक कभी भी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन जुलाई से अगस्त तक का महीना यहां घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
देख सकते हैं 500 से ज्यादा प्रजाति के फूल
इसके साथ ही आप यहां आकर 500 से भी ज्यादा वैराइटी के रंग-बिरंगे फूल देख सकते हैं। फूलों की कुछ प्रजातियां तो ऐसी हैं, जो सिर्फ इसी घाटी में देखने को मिलती है। इनमें से सबसे मनमोहक मोरिना लोंगिफोलिया फूल है। हालांकि घाटी में खिलने वाला ब्रह्म कमल सबसे खूबसूरत होता है।
pc- india.com