Travel Tips: राजस्थान से बाहर घूमने का बना रहे हैं प्लॉन तो फिर पहुंच जाए यहां पर
- byEditor
- 19 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का हैं और एक महीने के बाद स्कूल की छुट्टियों की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में आप भी राजस्थान में रहते हैं तो यहां गर्मी थोड़ी ज्यादा रहती है। ऐसे में इस मौसम में आप भी घूमने जाने का प्लॉन कर रहे हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप राजस्थान के बाहर कहा जा सकते है।
लाचुंग
इस बार आप राजस्थान से बाहर लाचुंग जा सकते है। यह जगह सिक्किम में स्थित है, जो आपके समर वेकेशन के लिए शानदार है। यहां की सुंदर वादियां और सुहाना मौसम आपका दिल और मन दोनों जीत लेंगे और आपका वहां से वापस आने का मन ही नहीं करेगा। यहां आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते है।
नौकुचियाताल
इसके अलावा आप चाहे तो उत्तराखण्ड में भीमताल और नैनीताल के बीच स्थित इस जगह पर जा सकते है। यहां आप सुंदर पहाड़ी नजारों के साथ-साथ बोटिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं।
pc- www.tourmyindia.com