Travel Tips: घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग तो फिर बेस्ट रहेगी आपके लिए यह जगह
- byShiv
- 06 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं और आप अभी या फिर फरवरी के महीने में प्लॉन बना रहे हैं तो फिर आप घूमने के लिए जा सकते है। वैसे फरवरी में भी मौसम घूमने के लिए बढ़िया रहेगा। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है और आपका पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं होगा।
राजस्थान
आप घूमने के लिए राजस्थान का प्लॉन कर सकते है। यहां का इतिहास, संस्कृति और वास्तुकला आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां के किले, महल, मंदिर और हवेलियां आपको राजसी अंदाज में जीने का अनुभव कराएंगे। ऐसे में आप राजस्थान में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जा सकते है।
उत्तराखंड
इसके अलावा आप उत्तराखंड भी जा सकते है। इसे देवभूमि भी कहा जाता है। यहां की पवित्र नदियां, प्राचीन मंदिर और योग केंद्र आपको आध्यात्मिक शांति देंगे। उत्तराखंड में आप ऋषिकेश, हरिद्वार, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने का प्लॉन कर सकते है।
pc- news tak