Travel Tips: सोच रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की तो यह जगह हैं ज्यादा डिमांड में, राजस्थान हैं टॉप पर
- byEditor
- 11 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। एक महीने के बाद शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला हैं जो जून तक चलेगा। ऐसे में आप भी अगर शादी का प्रोग्राम तय कर रहे हैं या आपकी खुद की शाउी हैं और आप डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाह रहे हैं तो आज आपको बता रहे हैं की आप कहा और कौन सी जगह चुन सकते है। इन जगहों में राजस्थान भी शामिल है।
इन जगहों की आ रही डिमांड
बता दें की वैसे तो राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लेकिन जयपुर,पुष्कर, जैसलमेर, जोधपुर भी डिमांड में है। ऐसे में आप भी अगर ऐसा कोई प्लान बना रहे है तो यहां आकर शादी कर सकते है।
दूसरे शहरों को भी किया जा रहा पसंद
वैसे राजस्थान के अलावा ऋषिकेश, मसूरी में भी लोग शादी कर रहे है, लेकिन अब डिमांड में ज्यादा उदयपुर हैं जो राजस्थान में है। यहां अब तक कई बड़े सेलेब्रिटी शादी कर चुके है। ऐसे में आप इन जगहों में से किसी को भी चुन सकते है।
pc- www.indianholiday.com