Travel Tips: सर्दियों में नहीं घूमे आप भी अगर हिमाचल की इन जगहों पर तो फिर कुछ नहीं देखा आपने

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा हैं और पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका हैं। ऐसे में आप भी इस सर्दी के मौसम में कही घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां हम आपको बता रहे हैं की आप घूमने के लिए कहा जा सकत है।  

डलहौजी
ब्रिटिश काल की वास्तुकला और शांत माहौल के साथ डलहौजी सर्दियों में बर्फ के कारण और भी मनमोहक लगता है। यहां के डैनकुंड शिखर, सेंट जॉन चर्च, गंजी पहाड़ी, खज्जियार, काला टॉप आप घूम सकते है। 

पराशर झील
इसके साथ ही आप मंडी जिले की इस झील में तैरता हुआ मंदिर और बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य सर्दियों में लुभावना होता है। यहां की कैंपिंग रातों को और भी रोमांचक बनाती है। ऐसे मे आप यहा भी आ सकते है।

pc- bharatbooking-com