Travel Tips: बना चुके हैं आप भी घूमने का प्लान तो फिर चले जाए इस बार फागू

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों में छुट्टियां मनाने के लिए आप भी अगर किसी अच्छी सी जगह के बारे में विचार कर रहे हैं तो दिल्ली और इसके आसपास रहने वालों के लिए उत्तराखंड और हिमाचल सबसे बढ़िया है। ऐसे में आप भी बिना देर करें इनमे से फागू जा सकते है। तो आज बता रहे हैं की आप कहा घूम सकते है। 

चेओंग
आप फागू में हैं तो आप चेओंग जा सकते है। यह एक छोटा सा शहर है। हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित यह जगह आपको जरूर पसंद आएगी। यहां आप छुट्टियों में मौज-मस्ती से ज्यादा रिलैक्स करेंगे।

दुर्गा मंदिर
इसके साथ ही आप फागू में बहुत ही मान्यता प्राप्त दुर्गा मां के मंदिर भी जा सकते है।  जिसे यहां आकर देखना आपके लिए शानदार रहेगा। गर्मियों में ही इस मंदिर को देखा जा सकता है क्योंकि सर्दियों में तो यह मंदिर बर्फ से पूरी तरह से ढक जाता है।

pc- www.makemytrip.com