Travel
Travel Tips: रहते हैं जयपुर या आस पास में तो फिर दो दिन में घूम सकते हैं आप भी इन जगहों पर
- byShiv sharma
- 21 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने देशभर में कई ऐसी जगहों को देखा होगा और घूमा होगा जो आपको खूब पसंद आई होगी। लेकिन क्या कभी आप जहां रहते हैं वहां की आस पास की जगहों को देखने जाते हैं या घूमने जाते है। तो आप अगर जयपुर के आस पास रहते हैं तो आज आपको बता रहे हैं की आप घूमने कहा जा सकते है।
दौसा, राजस्थान
आप घूमने के लिए इस बार राजस्थान के दौसा जिले में आ सकते है। यहां आपको कई अनोखी और ऐतिहासिक जगह देखने को मिल जाएगी। यहां आप भद्रावती महल, खवारावजी, चांद बावड़ी के साथ साथ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर और भानगढ़ का किला देख सकते है।
सवाई माधोपुर
आप यहां पर आते हैं तो रणथंभौर नेशनल पार्क देख सकते है। यहां आप टाइगर का दीदार कर सकते है। इसके साथ ही आप यहां किले में स्थिति त्रिनेत्र गणेश मंदिर में जा सकते हैं और यहां की ऐतिहासिक चीजों को देख सकते है।
pc- hindustan