Travel Tips: सोलो ट्रैवल का बना रहे हैं प्लॉन तो फिर ये जगह रहेगी आपके लिए बेस्ट

इंटरनेट डेस्क। आपने भी अगर पहली बार सोलो ट्रैवल का प्लान बनाया हैं तो फिर आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। भारत में ऐसी कई डेस्टिनेशन है, जहां नेचर, कल्चर और अपनापन तीनों का मेल मिल सकता है। तो आए जानते हैं कि आपको कहा घूमने के लिए जाना चाहिए। 

ऋषिकेश
हिमालय की गोद में गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश सोलो ट्रैवलर्स के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां योग, ध्यान और आध्यात्मिक माहौल खुद से जुड़ने का मौका देता है। कई आश्रम और योग सेंटर्स ऐसे है, जहां अकेले यात्री आसानी से रुक सकते हैं।

हम्पी
कर्नाटक का हम्पी किसी खुले म्यूजियम से कम नहीं लगता है। यह जगह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट होने के कारण यहां प्राचीन मंदिर, विशाल पत्थर और नदी के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. सोलो ट्रैवलर्स यहां बाइक से घूम सकते हैं।

pc- travel.india.com