Travel
Travel Tips: गणतंत्र दिवस पर लेेंगे दो दिन की छुट्टी तो घूम सकते हैं आप भी यहां
- byShiv sharma
- 15 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम हैं और आप भी अगर इस मौसम में कही घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर जनवरी का एंड आने वाला है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस की छुट्टिया भी आने वाली है। ऐसे में आप भी घूमने के लिए इस बार पहाड़ों की और जा सकते है तो आए जानते हैं कहा जा सकते है आप।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
इस बार आप ऋषिकेश जा सकते है। इसको योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐसा स्थान है जहां पवित्र गंगा नदी शांत जंगलों और आश्रमों से होकर बहती है। यहा आते है तो आप यहा अपना समय बिता सकते है और आपको यहां आना ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ने वाला है।
क्या कर सकते है
आने के बाद आप आश्रमो में जा सकते है, योग स्थलों पर जाकर योग कर सकते है। इसके साथ गंगा नदी के किनारो पर बैठकर यहां आनंद ले सकते है। इतना ही नहीं शाम को गंगा किनारे आरती देख सकते है।
pc- aaj tak