Travel Tips: जाना चाह रहे वेकेशन में तो पहुंच जाए इस जगह पर, आ जाएगा मजा

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने के लिए कई बड़ी बड़ी जगहों पर जाते हैं और घूमने का आनंद लेते है। लेकिन आज आपको बताएंगे घूमने की ऐसी जगह के बारे में जहां आप घूमरकर खुश हो जाएंगे। ये ऐसी जगह है जहां लोग वेकेशन में घूमने के लिए आते हैं तो फिर आप भी पहुंच जाएं। 

सूरल
आप इस बार घूमने के लिए सूरल जा सकते है। ये पांगी वैली की एक खूबसूरत जगह है। यहां आपको पर्यटकों की भीड़ कम ही देखने को मिलेगी। क्योंकि इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। ऐसे में आप सूरल जा सकते है। वैसे तो यह अपनी मोनेस्ट्री के लिए खासतौर से मशहूर है। 

कब जाएं?
आपको यहां जाने के लिए गर्मियों के मौसम को चुनना चाहिए। यहां घूमने का यही बेस्ट टाइम है। क्योंकि ये घाटी बहुत ऊंचाई पर स्थित है जिस वजह से सर्दियों में यहां आना बहुत चैलेजिंग है। 

pc- www.tripoto.com