Travel
Travel Tips: पार्टनर के साथ जाना हैं घूमने तो फिर ये जगह रहेगी एकदम बेस्ट, निकल जाएं आज ही
- byShiv sharma
- 31 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। शादी के बाद आप भी अगर पार्टनर के साथ घूमने नहीं जा सके हैं और अब जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आज आपको यह भी बता देते हैं कि आप कहा जा सकते है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ में घूमने के लिए तैयार हो जाए और पहुंच जाएं उन जगहों पर जहां हर कोई जाना चाहता है।
तवांग
आप पूर्वाेत्तर भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन तवांग जा सकते है। यह अरुणाचल प्रदेश में स्थित है। तवांग में लोग अभी भी रात और सुबह के वक्त गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं। यहां की ठंडी हवाओं के बीच आ पार्टनर के साथ घूमने का आनंद ले सकते है।
रोहतांग पास
इसके अलावा आप चाहे तो हिमाचल प्रदेश रोहतांग पास जा सकते है। रोहतांग पास का तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम माइनस 6 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में यहां घूमकर भी आपको मजा आ जाएगा।
pc- aaj tak