Travel Tips: अप्रैल में आना चाहते हैं घूमने तो फिर बना ले रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान घूमने का प्लान

इंटरनेट डेस्क। अप्रैल शुरू होने वाला हैं और आप भी अगर परिवार के साथ कही घूमने जाने की सोच रहे हैं और आपके मन में कोई अच्छी सी जगह नहीं आ रही हैं तो आप घूमने के लिए राजस्थान जा सकते है। इस बार आपको राजस्थान के रणथंभौर जाना चाहिए। यहां आप सफारी का आनंद तो ले ही सकते हैं साथ ही साथ ही आप यहां पर ऐतिहासिक किला भी देख सकते है। तो जानते हैं यहां के बारे में।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
बाघों को देखने  ओर टाइगर सफारी के लिए देशी विदेशी पर्यटक यहां खूब आते है।  वैसे ये जगह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के बीच भी बेहद लोकप्रिय है। इन सबके अलावा आप यहां हर-भरे जंगलों के बीच गाइड की निगरानी में सैर भी कर सकते हैं। 
 

रणथंभौर का किला 
इसके साथ ही आप रणथंभौर में सफारी के साथ साथ यहां का किला भी देख सकते है। इसके अलावा, किले के पास, आप विभिन्न प्रकार की घाटियों, झीलों, पिकनिक स्पॉट, वन्य जीवन प्रजातियों आदि को देख सकते हैं। 

pc- greenglobaltravel-com