Travel
Travel Tips: बारिश के इस मौसम में घूमने का मजा हो जाएगा दोगुना, राजस्थान में आ जाए यहां पर
- byShiv sharma
- 04 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बारिश के मौसम में आप घूमने के लिए जाते हैं तो इसका मजा ही दोगुना हो जाता है। ऐसे में इस बार आप घूमने के लिए राजस्थान का प्रोग्राम बना सकते है। ऐसे में आपको यह भी बता रहे हैं के आप राजस्थान में ऐसी कौन सी जगह हैं जहां इस मौसम में घूमने के लिए आ सकते है।
कुम्भलगढ़
आप भी इस मानसून वाली बारिश में घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो आप कुम्भलगढ़ आ सकते है। यह काफी अच्छी जगह है। यहां आकर आप विशाल कुम्भलगढ़ किला देख सकते हैं, बादल महल घूम सकते हैं, रणकपुर जैन मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर भी जा सकते हैं।
बांसवाड़ा
इसके साथ ही आप बांसवाड़ा भी आ सकते है। यहा राजस्थान का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। 100 द्वीपों का शहर नाम से मशहूर यह जगह भीड़ से दूर और खूबसूरती से भरपूर है। जहां आप फैमिली के साथ में भी आ सकते है।
www.localguidesconnect.com