Travel Tips: राजस्थान से सटे इस राज्य में हैं देखने के लिए एक से बढ़कर एक जगह, घूम आए एक बार
- byShiv sharma
- 26 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो फिर आपको इन छुट्टियों में अपने पार्टनर के साथ घूमने जाने का प्लॉन तैयार करना चाहिए। ऐसे में आज आपको राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह बताएंगे जहां आप घूम सकते है। बता दें की यह जगह लवर्स के लिए खास है। तो फिर इस बार आप जा सकते हैं मांडू शहर।
क्यों खास है ये जगह
बताते हैं यहां पर रूपमती मंडप है और कहते है राजा बाज बहादुर को यहां पर रूपमती का गाना सुनाई दिया और उन्हें राजकुमारी की आवाज से प्यार हो गया। जिसके बाद उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा। रूपमती नर्मदा के दर्शन के बाद ही अन्न और जल ग्रहण करती थीं। उनकी इसी भक्ति का सम्मान करते हुए बाज बहादुर ने रूपमति महल को इस तरह निर्मित कराया था।
घूमने की जगह
आप यहां आ रहे हैं तो आप रानी रूपमति का महल, हिंडोला महल, अशरफी महल और जहाज महल को देख सकते है। इसके बाद आप यहां से इंदौर भी जा सकते है। यह जगह भी बड़ी ही खूबसूरत है।
pc- navbharat