Travel Tips: घूमने के लिए राजस्थान में हैं एक से बढ़कर एक जगह, आ सकते हैं आप भी इन खूबसूरत जगहों पर

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने का प्लॉन बना रहे हैं और वो भी राजस्थान में तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप कहा पर घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसा इसलिए की यहां पर घूमने के लिए आपके पास एक से बढ़कर एक जगह है। ऐसे में आप भी चाहते हैं कि आप घूमने जाए तो फिर इन जगहों पर जरूर जाएं।

जयपुर में नाहरगढ़ किला 
आप जयपुर में आ रहे हैं तो आप यहां पर नाहरगढ़ किला देखने के लिए जरूर जाएं। अठारहवीं शताब्दी में सवाई माधो सिंह ने नाहरगढ़ किले का निर्माण करवाया था। नाहरगढ़ नाम, जिसका मतलब है ‘बाघों का निवास’। ये राजस्थान की पिंक सिटी में आरावली पर्वत की ऊंचाई पर बना हुआ है। यहां से आप अगर जयपुर को देखेंगे तो इसका नजारा ही अलग दिखता है। 

उदयपुर
इसके अलावा आप घूमने के लिए उदयपुर यानी ‘झीलों के शहर’ भी जा सकते है। आपको झील के अलावा पहाड़ की चोटियां और महलनुमा निवास देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा यहा झीलों के बीच में बसे महलों देखकर हर किसी का मन घूमने का हो जाएगा।

pc- hindi.holidayrider.com