Travel Tips: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए निकलकर सामने आई हैं ये नई जगहें, बना सकते हैं आप भी प्लॉन
- byShiv sharma
- 22 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। शादियों का सीजन शुरू हो चुका हैं और आपकी भी शादी आने वाले दिनों में हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप भी बड़े बड़े सेलिब्रिटी की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करने का विचार कर रह हैं लेकिन बजट कम हैं तो फिर आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कहा जाकर शादी कर सकते है।
पुष्कर,राजस्थान
अगर आप डेस्टिनेशन शादी करना चाह रहे हैं तो फिर आप राजस्थान के छोटे-से शहर पुष्कर आ सकते है। यह आपके लिए एकदम सही जगह है। अरावली पहाड़ों से घिरा यह प्राचीन शहर अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है। पुष्कर में कई ऐतिहासिक हवेलियां और महल हैं जो आपके वेडिंग फंक्शन को एक राजसी ठाठ देने का काम करेंगे। यहां आपके बजट में काम हो जाएगा।
मांडू, मध्य प्रदेश
इसके अलावा आप चाहे तो मध्य प्रदेश भी जा सकते है। धार जिले में बसा मांडू, भारत के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक शहरों में से एक है। अपनी शानदार वास्तुकला, समृद्ध इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर, मांडू भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एकदम सही जगह है।
pc- v3events-in.translate.goog