Travel Tips: घूमने के लिए एक दम शानदार हैं यह जगह, आप भी बना ले नए साल में प्रोग्राम

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप भी नए साल में कही जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कहा जा सकते हैं और कहा घूम सकते है। वैसे तो घूमने को खूब जगह हैं, लेकिन फिर आज हम आपको बता देते हैं कि आप कहा जा सकते है।

गोवा
आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं तो फिर आप गोवा जा सकते है। दिसंबर-जनवरी के महीने में गोवा का प्लान कर सकते है। यहां के वाइब्रेंट कल्चर से रूबरू होने का मौका आपको मिलता है, यहां का खाना, पहनावा, ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट, समुद्र, बीच एक्टिविटी और खूबसूरत नेचर आपको पसंद आएगा।

एलेप्पे
इसके अलावा आप बैकवाटर ऑफ केरल में स्थित एलेप्पे भी जा सकते है। यह एक बेहद खूबसूरत और नेचुरल साइटसींग डेस्टिनेशन है जहां शिकारा बोट रोड, बीच लाइफ, आयुर्वेदिक स्पा और सेंटर फेमस हैं तो आप यहां भी जा सकते है। 

pc- india.com