Travel
Travel Tips: हिमाचल की गोद में बसी ये जगह हैं बहुत ही अलग, हर कोई जाना चाहता हैं घूमने
- byEditor
- 13 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के वेकेशन शुरू हो चुके हैं और आप भी किसी अच्छी सी जगह पर जाने के बारे में विचार कर रहे है तो आपको भी प्लान बना हीं लेना चाहिए। ऐसा इसलिए की आपके बच्चों की भी छुट्टिया आ चुकी हैं लोगों को घूमने का मौका मिल रहा है। ऐसे में आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।
नारकंडा
इस बार आप घूमने के लिए हिमाचल की गोद में बसे नारकंडा जा सकते है। इस जगह को कुदरत ने इस तरह तराशा है जैसे कोई हीरे को तराशता है। नारकंडा किसी जन्नत से कम नहीं है। ऐसे में आपको यहा कि यात्रा करनी चाहिए।
क्या है यहां पर
आपको यहां कम भीड़ देखने को मिलेगी। साथ ही चारों ओर से ऊंचे-ऊंचे, हरे-भरे पहाड़ों से घिरी यह जगह आपको पंसद आएगी। वैसे इस जगह को फलों का कटोरा भी कहा जाता है। ऐसे में इस बार यहां आने का आप प्लान बना सकते है।
pc- naidunia