
इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बारिश में मौसम में घूमने के लिए किसी अच्छी सी जगह की तलाश कर कर रहे और चाह रहे है की बारिश के मौसम में घूमने का मजा और बढ़ जाए तो फिर आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। ऐसे में आपको बता रहे हैं कि आप घूमने के लिए कहा जा सकते है।
उत्तरकाशी, उत्तराखंड
आप नेचर के ज्यादा करीब है तो आप इस बार घूमने के लिए उत्तरकाशी जा सकते है। यहां आप खेदी वाटरफॉल, नचिकेता ताल झील, शिवानंद कुटीर, मनेरी बांध और तपोवन कुटी जा सकते है। यहां आकर आपका मन खुश हो जाएगा।
कोयंबटूर, तमिलनाडु
इसके अलावा आप अगर दूसरी दिशा में जाना चाहते हैं तो फिर आप साउथ साइड भी जा सकते है। आप इस बार तमिलनाडु में कोयंबटूर भी जा सकते है। यहां आपको देखने को बहुत कुछ मिलेगा।
pc- naturecampsindia.com