Travel Tips: घूमने के लिए इस बार बनाले आप भी कन्या कुमारी का प्रोग्राम

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर इस बार के वेकेशन में कही नहीं जा सक हैं तो फिर आप इस बार साउथ साइड जाने का प्लान करें। इस समय मानसून चल रहा हैं और घूमने का आनंद आपको अभी यहीं आने वाला है। ऐसे में आपको बिना देर किए इस बार कन्या कुमारी जाना चाहिए।

कन्याकुमारी बीच
आप अपनी इस यात्रा में कन्या कुमारी जा रहे है तो आपको कन्याकुमारी बीच जरूर जाना चाहिए। ये जगह अपने आप में बहुत ही खास और खूबसूरत मानी जाती है। यहां पर हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का अनोखा संगम होता है। 

तिरुवल्लुवर की मूर्ति
इस यात्रा में आप कन्याकुमारी में स्थित तिरुवल्लुवर की सुंदर मूर्ति को भी देख सकते है। यह बहुत अच्छी जगह है। ख़ास बात है कि ये प्रतिमा 133 फीट ऊंची है जो इतिहास प्रेमियों को पसंद आती है।

pc- tamilnadutourism.tn.gov.in