इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम शुरू हो चुका हैं और घूमने के लिए आप भी अगर कही का प्लान बना रहे हैं तो आप तैयारी कर सकते है। क्यों की मौसम घूमने का आने वाला है। ऐसे में आप भी इस समर वेकेशन में परिवार के साथ शिमला-मनाली जाने का प्लान बना रहे है तो फिर इस बार आप मध्य प्रदेश आ सकते है।
तामिया हिल
इस बार आप घूमने के लिए मध्य प्रदेश के तामिया हिल आ सकते है। यह खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशनों में गिना जाता है। यहा हर साल घूमने आने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में बारिश के मौसम में यहां आने का मजा दोगुना हो जाएगा।
क्या देख सकते है
वैसे तो जंगल और खूबसूरत वादियों से घिरी ये जगह आपको देखते ही पसंद आ जाएगी। इसके साथ ही आपको यहा बारिश में राहत मिलेगी। आप यहा पहुंचकर दर्शनीय स्थलों जैसे पातालकोट, वैली ट्राईबल म्यूजियम और सनसेट म्यूजियम देख सकते है।
pc- www-penchnationalparkonline-in