Travel Tips: घूमने के लिए इस बार आप चुने राजस्थान का जोधपुर, यहां के किले, महल देखकर हो जाएंगे खुश
- byShiv sharma
- 13 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना आधा जा चुका हैं, गर्मी की शुरूआत हो चुुकी हैं और इसके साथ ही अब कई त्योहार भी आने वाले है। ऐसे मे आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में हैं तो आपको बता रहे हैं की आप कहा जा सकते है। वैसे राजस्थान में घूमने की जगहों की कोई कमी नहीं है। लेकिन आज आपको बता रहे है राजस्थान कुछ ऐसे शहर जहां आप जा सकते है।
जोधपुर घूमे
वैसे तो राजस्थान में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन आप अगर राजस्थान आ रहे हैं तो आप घूमने के लिए जोधपुर जा सकते है। इस शहर को ब्लू सीटी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में थार रेगिस्तान के किनारों पर बड़े करीने से बसा जोधपुर बेहद सुंदर है। आप यहां आ सकते है।
कहा घूम सकते है
आप अगर जोधपुर में हैं तो आप यहां मेहरानगढ़ किला, मोती महल, शीश महल, उम्मेद भवन पैलेस, चामुंडा माताजी मंदिर और अन्य ऐतिहासिक जगहों की सैर कर सकते है। इसके साथ ही आपको यहां के व्यंजनों का स्वाद भी लेना चाहिए।
pc- patrika