Travel Tips: सर्दियों के इस मौसम में आपकों जाना चाहिए घूमने के लिए यूपी के इन बड़े मंदिरों में

इंटरनेट डेस्क। मौसम सर्दियों का है और आप भी इस मौसम में कही घूमने जाने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप उत्तर प्रदेश जा सकते है और आप कृष्ण भक्ति से जुड़े है तो आपकों यहां कृष्ण की लिलाओं के स्थानों भ्रमण करना चाहिए। यहां घूम कर आराम से बड़े बड़े मंदिरों के दर्शन कर सकते है। 

प्रेम मंदिर के दर्शन करें
आपकों यहां आकर शांति मिलेगी। आपकों यहां के प्रेम मंदिर जरूर जाना चाहिए, आप अगर यहां सर्दियों के मौसम में जाते है तो यह आपके लिए और भी अच्छा है। यहां रात के समय में शानदार नजारे आपकों देखने को मिलेंगे। इस मंदिर में शानदार रोशनी होती है। यह मंदिर मथुरा के फेमस मंदिरों में गिना जाता है। 

बांके बिहारी मंदिर
आपकों इस मंदिर में आकर भागवान के दर्शन जरूर करने चाहिए। इस मंदिर को देखने और ठाकुर जी के दशर्न के लिए दूर दूर से लोग यहां आते है। इतना ही नहीं विदेशी लोग तक यहा पहुंचते है और भगवान की भक्ति में रम जाते है। 

pc- brajrasik.org