Travel
Travel Tips: न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए आप भी पहुंच जाएं इन खूबसूरत सी जगहों पर
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। साल 2025 समाप्त होने की और हैं और नए साल का आगमन होने वाला है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं और नया साल कही बाहर मनाना चाहते हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप कहा जा सकते है। यहां आपको मजा ही आ जाएगा।
अलमोड़ा
अलमोड़ा उत्तराखंड का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र है। यहां की खूबसूरत पहाड़ियां, प्राचीन मंदिर और स्थानीय हस्तशिल्प इसकी पहचान हैं। नए साल पर यहां का मौसम साफ और ठंडा रहता है, जो ट्रेकिंग और प्रकृति का आनंद लेते हुए टहलने के लिए बेस्ट है।
मुक्तेश्वर
मुक्तेश्वर समुद्र तल से लगभग 2,286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और अपने सुंदर ऑर्किड तथा फलों के बागानों के लिए जाना जाता है। नए साल पर यहां का ठंडा मौसम और कोहरे से ढकी पहाड़ियां एक रोमांटिक माहौल बनाती हैं। आप यहां भी आ सकते है।
pc- brijeshchauhan.in






