Travel Tips: सर्दियों में आप भी घूम आएं एक बार इन खूबसूरत सी जगहों पर

इंटरनेट डेस्क। इस महीने के आखिरी तक सर्दियों का दौर शुरू हो जाएगा और उसके साथ ही घूमने फिरने का मजा भी दोगुना हो जाएगा। अगर आपको भी इस दौरान कही घूमने जाना हैं या फिर कुछ प्लॉन कर रहे हैं तो आज आपको बता रहे हैं की आप सर्दियों में कहा जा सकते है। 

तवांग, अरुणाचल प्रदेश
आप इन सर्दियों में तवांग जा सकते हैं, अरुणाचल प्रदेश में स्थित एक ऐसी जगह है जहां बर्फबारी का नजारा बेहद शानदार होता है। यहां सर्दियों में पहाड़ और घाटियां बर्फ की मोटी परत से ढक जाती हैं। तवांग मठ, जो दुनिया के सबसे बड़े बौद्ध मठों में से एक है, बर्फ में सफेद चादर ओढ़े हुए दिखता है।

औली, उत्तराखंड
इसके अलावा आप औली भी जा सकते है। दिसंबर से मार्च तक बर्फबारी होती है। यहां का विशाल बर्फीला मैदान स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और अन्य कई रोमांचक एक्टिविटीज के लिए मशहूर है। 

pc- easternroutes.com