Travel Tips: नए साल का स्वागत करें आप भी इस बार इन जगहों पर, हमेशा रहेगा आपको याद
- byShiv sharma
- 25 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। नया साल आने वाला हैं और आप भी साल 2025 के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए की आप भी नए साल पर घूमने जाने कर तैयारी कर रहे हैं तो फिर आज आपको बता देते हैं की आप भी नए साल पर कहा घूमने जा सकते हैं और कहा नए साल का स्वागत कर सकते है।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
आप भी इस बार नए साल के मौके पर घूमने के लिए ऋषिकेश जा सकते है। शांत सुंदर ये जगह आपको पसंद आएगी। अपने योग रिट्रीट, पवित्र गंगा और आध्यात्मिक माहौल के लिए पहचाने जाने वाली यह जगह आपको पसंद आएगी।
जयपुर
इसके साथ ही आप राजस्थान की राजधानी जयपुर भी आ सकते हैं यहां का शाही आकर्षण, शानदार महल और जीवंत बाज़ार इसे नए साल के लिए एक शानदार बजट-अनुकूल गंतव्य बनाते हैं। यहां आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस जैसी प्रतिष्ठित जगहों पर आप घूमने जा सकते है।
pc- navbharat