Travel Tips: आप भी आ सकते हैं नवरात्रि में दर्शनों के लिए कालीघाट मंदिर, मनोकामना होगी पूरी
- byShiv
- 04 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का खास महत्व होता है। ऐसे में आज हम भारत के शहर कोलकाता में स्थित काली माता के कालीघाट मंदिर की चर्चा कर रहे है। जिसके दर्शन करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में आप भी यहां की यात्रा कर सकते है।
क्या हैं इतिहास
काली मंदिर कालीघाट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में स्थित हिंदू मंदिर है, जो हिंदू देवी काली को समर्पित है। यह पूर्वी भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है और लगभग 200 वर्ष पुराना है। बता दें, शक्तिपीठ ऐसे स्थान हैं, जहां माता सती की मृत देह के अंग गिरे थे। ये स्थान पूरे भारत समेत पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश और नेपाल में भी स्थित हैं।
सोने की बनी है मां काली की जीभ
यह मंदिर काली भक्तों के लिए सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर में देवी काली के प्रचण्ड रूप की प्रतिमा स्थापित है, कालीघाट मंदिर में स्थापित मां काली की मूर्ति की जीभ सोने की बनी हुई है। मान्यता है कि यहां जो भी माता के दर्शन करने आता है। उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।
pc- jagran