Travel Tips: आ सकते हैं आप भी राजस्थान के इन शहरों की होली देखने, आ जाएगा आपको भी मजा
- byShiv
- 20 Mar, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने की तैयारी में हैं और वो भी होली के मौके पर और आपके पास है छुट्टियां तो फिर जा सकते हैं आप भी इस बार की होली देखने के लिए राजस्थान के इन खास शहरों में। यहां की होली बड़ी ही शानदार होती है। ऐसे में आपका घूमना भी हो जाएगा और होली देखना भी। ऐसे में आपको बता रहे हैं की आप कहा जा सकते है।
उदयपुर
इस बार आप होली पर राजस्थान के उदयपुर जा सकते है। यहां की रॉयल होली भी काफी फेमस है। उदयपुर में इस दिन रॉयल पैलेस से मानेक चौक तक एक जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में हाथी और घोड़े भी शामिल होते हैं।
पुष्कर
इसके साथ ही आप चाहे तो राजस्थान केे पुष्कर की होली भी देखने को जा सकते है। होली के दिन यहां वराह घाट और ब्रह्मा चौक पर भजन सुरों का आनंद लिया जाता है। साथ ही बड़े उत्साह के साथ होली मनाई जाती है। यहां की कपड़ा फाड़ होली बड़ी ही फेमस है।
pc- DMchip