Travel tips: परिवार के साथ जा सकते हैं आप भी यहां पर, घूमने के साथ रह सकते है फ्री में
- byEditor
- 17 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपने अगर अभी तक हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती के बारे में सुना ही हैं और कभी घूमे नहीं हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आपको हर सीजन में सैलानी दिख जाएंगे। ऐसे में आप भी अगर आने वाले समय में यहां आ रहे है तो आपको यहां रूकने के लिए होटल आदी चाहिए होंगे। ऐसे में आज हम आपका कुछ ऐसी जगहों के बोर में बताएंगे जहां आप घूम भी सकते है और बहुत कम पैसों में रूक भी सकते है। तो चले जानते हैं।
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा
आप यहां पर मौजूद मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आ सकते है। यहां विदेश से भी पर्यटक भी दर्शन करने और घूमने आते है। यहां आप कुल्लू-मनाली, स्पीति वैली या पार्वती वैली भी जा सकते है। यहां आप मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में रह भी सकते है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा
इसके साथ ही आप धर्मशाला जा रहे है तो आप यहा पर खूबसूरत पहाड़, हसीन नजारे, झील-झरने देख सकते है। यहां आप धर्मशाला में मौजूद गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रह सकते है।
pc- herzindagi.com