Travel Tips: जयपुर में जा सकते हैं आप भी इन बड़े मंदिरों में दर्शनों के लिए, घूमकर भी आ जाएगा मजा
- byEditor
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बारे में तो आपने खूब सुना ही होगा, इस शहर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता हैं और इसका कारण हैं यहा के मंदिर। ऐसे में आप भी अगर राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपका भी मन जयपुर के मंदिरों को देखने का कर रहा हैं तो फिर आपको बता रहे हैं यहां के मंदिरों के बारे में।
गोविंददेव जी
आप जयपुर में आ रहे हैं तो आपको घूूमने और भगवान के दर्शनों के लिए जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी के मंदिर में जाना चाहिए। ये बड़ा ही शानदार और देखने वाला मंदिर है। यहां भगवान के कृष्ण रूप में गोविंद देव जी पूजा होती है।
मोती डूंगरी
इसके साथ ही आप चाहे तो जयपुर के सबसे बड़े गणेश मंदिर मोती डूंगरी भी आ सकते है। यह जयपुर का सबसे बड़ा गणेश मंदिर है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और भगवान गणेश जी के दर्शन करते है।
pc- shrimathuraji.com