Travel Tips: परिवार के साथ आप भी जा सकते हैं इस बार के वेकेशन में इन जगहों पर

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों की शुरूआत के साथ ही दिसंबर का महीना आ चुका है और लगभग 10 दिनों का समय भी जा चुका है। ऐसे में आप भी अगर विंटर वेकेशन में कही घूमने जाने की सोच रहे है तो फिर आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है। ऐसे में आप इस बार देश के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के मांडू जा सकते है। 

जहाज महल
आप यहां आ रहे है तो आप यहां का जहाज महल देखनान भूले। इस महल का नाम जहाज इसलिए पड़ा, क्योंकि इसकी बनावट जहाज जैसी है। इस महल का निर्माण मांडू के सुल्तान ग्यासुद्दीन खिलजी ने करवाया था। सबसे खास इस महल में 15,000 स्त्रियों के रहने के लिए जगह है। 

बाग गुफाएं
इसके साथ ही आप मांडू स्थित बाग गुफाएं भी देखने जा सकते है। यहां आकर आप फैमिली या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। बाघानी नदी के नाम पर इन गुफाओं का नाम पड़ा है, जिसके बगल में ये गुफा बनी है। 

pc- narmadanchal.com