Travel Tips: आप भी जा सकते हैं अभी घूमने के लिए देश के इन नेशनल पार्क में, मिलेगा इतना कुछ की हो जाएंगे...
- byShiv
- 01 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। सितंबर महीने की शुरूआत हो चुकी हैं, और आपका भी परिवार के साथ में कही घूमने जाने का प्लॉन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सेंचुरीज के बारे में बताने जा रहे जहां आप घूम सकते हैं और वन्यजीवों को देख सकते है।
गिर नेशनल पार्क, गुजरात
गुजरात का गिर राष्ट्रीय उद्यान दुनिया का वह एकमात्र स्थान है, जहां एशियाई शेर नेचुरल रूप से पाए जाते हैं, यहां के घने जंगल और खुली जमीनें शेरों को देखने के लिए बेस्ट हैं। इसके अलावा हिरण, लकड़बग्घा, तेंदुआ, मगरमच्छ और कई पक्षी प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं।
रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
आपको भी अगर रॉयल बंगाल टाइगर्स देखने हैं तो यह जगह उनके लिए मशहूर है। जंगल के बीचो बीच स्थित रणथंभौर किला और पुरानी झीलें इस जगह को और भी दिलचस्प बनाती हैं। आप यहां कई बाघ और मगरमच्छ भी देख सकते हैं। यह भी सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट जंगल सफारी डेस्टिनेशन है।
pc- savaari.com