Travel Tips: राजस्थान से सीधे ट्रेन में बैठकर पहुंच जाएं आप भी इस मनोरम स्थान पर, हर किसी को पसंद हैं यह जगह
- byEditor
- 08 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा है और आप भी अगर घूमने जान की सोच रहे हैं तो फिर आपके पास ऐसे तो कई जगह हैं, लेकिन आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप घूमकर खुश हो जाएंगे। वैसे भी यहा घूमने आने के लिए हर किसी का मन करता है। ऐसे में इस गर्मी के मौसम में आप भी पहुंच जाए इस बार उत्तराखंड।
पियोरा
आप इस बार घूमने के लिए पियोरा जा सकते है। यह एक बहुत ही सुंदर जगह है। बता दें की यह जगह अल्मोडा और नैनीताल के बीच स्थित है। बता दें की यह उत्तराखंड के अनूठे स्थानों में शामिल है। यहां आकर आप प्राकृतिकता के करीब महसूस करेंगे।
अस्कोट
इसके साथ ही आप अस्कोट जा सकते है। यह जगह उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले के दीदिहाट तहसील में स्थित है। अस्कोट फेमस कैलाश मानसरोवर यात्रा का यात्रा का शुरुआती प्वॉइंट भी है। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और झरने इसकी सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं।
pc- www.ritom.ch