Travel Tips: हनीमून के लिए आप भी जा सकते हैं पार्टनर के साथ में इन खूबसूरत जगहों को

इंटरनेट डेस्क। शादियों का सीजन चल रहा हैं और आपकी भी शादी हैं या घर में से किसी की शादी हैं और वो हनीमून प्लॉन कर रहे हैं तो फिर आप भी पार्टनर के साथ में जा सकते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप हनीमून के लिए जा सकते हैं और आपका पैसा भी यहां बहुत कम खर्च होगा।

अलेप्पी
आप अपने हनीमून के लिए केरल में अलेप्पी जा सकते है। बोट रेस और शानदार समुद्र के लिए यह जगह फेमस है। यह जगह शादीशुदा जोड़ों को बड़ी पसंद आती है। ऐसे में आप यहां जा सकते है। 

कोवलम
इसके साथ ही आप चाहे तो केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 16 किमी की दूरी पर स्थित कोवलम भी जा सकते है। यह शहर बहुत ही खूबसूरत है। कोवलम अपने खूबसूरत बीच और ताड़ के पेड़ों के लिए जाना जाता है। यहां भी आपका बजट कम ही खर्च होगा।

pc- grehlakshmi.com