इंटरनेट डेस्क। नई साल की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही जनवरी महीने में कई छुट्टियां भी आने वाली है। वैसे अभी विंटर वैकेशन के बाद और भी छुट्टियां आने वाली हैं, ऐसे में आप भी घूमने जाने के लिए यहां की प्लानिंग कर सकते है। जहां आप जा सकते है और घूमने का भरपूर आनंद उठा सकते है।
मैक्लोडगंज
आप घूमने के लिए मैक्लोडगंज जा सकते है ये एक बड़ी ही शानदार जगह है। यहां का नामग्याल मठ बहुत ज्यादा फेमस है, जिसे 14वें दलाई लामा के मठ के रूप में भी जाना जाता है। इसमें वर्तमान में 200 भिक्षु रहते हैं। यहां आकर आपको एक अलग ही शांति का अनुभव होगा।
त्रिउंड ट्रेक
इसके साथ ही आपको ट्रेकिंग का शौक है तो आप त्रिउंड ट्रेक भी जा सकते है। यह एक बहुत ही आसान ट्रेक है, जहां से आप खूबसूरत हिमालय का नजारा देख सकते हैं। धर्मशाला से कुछ किलोमीटर की दूरी पर 2828 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह ट्रेकिंग के लिए काफी मस्त है।
pc- adotrip.com






