Travel Tips: सर्दियों में आप भी जा सकते हैं इन हिल स्टेशनों पर घूमने के लिए

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा हैं और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस समय पहाड़ो यानी हिल स्टेशन में घूमने का मजा है। ऐसे में अगर आप तैयारी कर रहे हैं घूमने जाने की तो फिर आज हम उत्तराखंड के एक ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसकी खूबसूरती सर्दियों में और निखर जाती है।

नैनी झील
पहाड़ों की गोद में बसी ये झील चारों तरफ से हरी-भरी वादियों से घिरी हुई है। नैनी झील में बोटिंग का अनुभव काफी शानदार होता है। झील में धीरे-धीरे नाव चलाते हुए आस-पास के खूबसूरत नजारों को देख सकते है।

मॉल रोड
नैनीताल का मॉल रोड वो हिस्सा है जहां लोगों की हलचल लगभग पूरे दिन रहती है। मॉल रोड पर चलते-चलते दुकानें, कैफे, रेस्टोरेंट्स सब मिलेंगे। स्वादिष्ट खाने और शॉपिंग को आप एंजोय कर सकते है।

pc- clearholidays.com