Travel Tips: होली पर जा सकते हैं आप भी राजस्थान में इन जगहों पर घूमने के लिए, खुश हो जाएगा परिवार
- byEditor
- 23 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना चल रहा हैं और होली पर लगातार तीन दिन की छुट्टी भी आई है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस बार जा सकते हैं घूमने के लिए राजस्थान के माउंट आबू, यहा घूमकर आपको मजा तो आएगा ही साथ ही आपको गर्मी में भी सर्दी का अहसास होगा। यहां अभी तापमान 14 डिग्री के आसपास है। ऐसे में जा सकते हैं आप भी घूमने के लिए।
माउंट आबू
आप माउंट आबू जा रहे हैं तो गुरु शिखर हिल स्टेशन पर जरूर जाए। यहां से आप राजस्थान का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। हिल स्टेशन्स पर अकेले आकर भी एन्जॉय किया जा सकता है। इसके साथ ही आप नक्की झिल और सनसेट प्वाइंट भी जा सकते है।
सज्जनगढ़
इसके साथ ही आप राजस्थान के सज्जनगढ़ भी जा सकते है। इस जगह आकर भी आप अपनी छुट्टियों को शानदार बना सकते हैं। सज्जनगढ़ पैलेस अपनी नायाब खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है।
pc-www.optimatravels.com