Trump: अमेरिका देगा सऊदी अरब को F-35 फाइटर जेट, इजरायल ने जताई आपत्ति

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बीच मुलाकात हुई है। लेकिन इस मुलाकात पर इजरायल भड़क उठा हैं और उसकी नींद उड़ी पड़ी है। इजरायल की चिंता जायज इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप ने एमबीएस से मुलाकात में सऊदी को अपना अत्याधुनिक फाइटर जेट देने की घोषणा कर दी है।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो ट्रंप सऊदी को एफ-35 फाइटर जेट दे रहे हैं जिससे इजरायल को बड़ा झटका लगा है। इजरायल ने अमेरिका के इस कदम पर आपत्ति जताई है। खबरों के अनुसार इजरायल की सेना का कहना है कि अमेरिका-सऊदी के बीच फाइटर जेट्स की डील से इजरायल की हवाई बढ़त को नुकसान पहुंच सकता है।

जानकारी के अनुसार ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच स्टील्थ फाइटर जेट्स को लेकर बात बन गई है, डील के बाद भी सऊदी अरब को पहले जेट की डिलीवरी में कम से कम सात साल लगने की संभावना है।

pc- nytimes.com