Tulsi tips:आपके घर में भी हैं अगर तुलसी का पौधा तो रखें इन बातों का विशेष ध्यान

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा कि तुलसी का पौधा हर घर में होता है। यह पवित्र पौधा धन की देवी मां लक्ष्मी का रूप है और इसे लेकर बताए गए नियमों के पालन में कोताही की जाए तो लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं। ऐसे में आपके घर में भी अगर तुलसी का पौधा हैं तो आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।

घर में तुलसी का पौधा रखने के जरूरी नियम 

सही जगह का चयन
तुलसी का पौधा गलती से भी दक्षिण दिशा में ना रखें, यह यम की दिशा होती है। ये गलती घर-परिवार पर संकट ला सकती है। तुलसी को उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में ही रखना सबसे शुभ होता है। 

जल देने का समय 
तुलसी में रोज सुबह स्नान के बाद जल चढ़ाएं, लेकिन रविवार और एकादशी तिथि के दिन कभी भी जल ना चढ़ाएं।

शाम का दीपक 
रोज शाम को तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जरूर जलाएं, ऐसा करने से ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन आता है।

तुलसी के पास पवित्रता 
तुलसी के पौधे के पास सफाई और पवित्रता रखें, झाड़ू, डस्टबिन, जूते-चप्पल, कैक्टस या कांटेदार पौधे, मिर्ची का पौधा, शमी का पौधा आदि ना रखें।

pc- punjabkesari.in