UGC: अब आप भी दो साल में पूरी कर सकते हैं ग्रेजुएशन! यूजीसी अगले साल से लाने जा रही नई पॉलिसी

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अगले शैक्षणिक अवधि (2025-26) में छात्रों को पाठ्यक्रम आगे बढ़ाने में अधिक सहाायता कर रहा है। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने घोषणा की कि छात्रों को तीन साल का कोर्स ढाई साल में और चार साल का कोर्स तीन साल में पूरा करने का मौका दिया जाएगा। 

इसके साथ ही यह भी कहा कि  जो छात्र अपनी पढ़ाई धीरे-धीरे पूरी करना चाहते हैं, उनके पास भी अब तीन साल का कोर्स चार साल में पूरा करने का अवसर है। अगर किसी छात्र को ब्रेक की जरूरत है तो वह बीच में पढ़ाई बंद कर सकता है और बाद में दोबारा पढ़ाई शुरू कर सकता है।

खबरों की माने तो यूजीसी ने आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामाकोटि की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि चार साल की डिग्री छात्रों को अनुसंधान गतिविधियों को आगे बढ़ाने, पेटेंट के लिए आवेदन करने और शोध पत्र प्रकाशित करने का अवसर देगी।

pc- NW news