UP: कनाड़ा से घूमने आई विदेशी युवती के साथ शादी के बहाने एक नहीं तीन दोस्तों ने बनाए संबंध, फिर पहुंच गए थाने तो हुआ उसके साथ....

इंटरनेट डेस्क। यूपी के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां यहा कनाडा से एक युवती आगरा के ताजमहल घूमने आई थी। तभी उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह पुलिस स्टेशन पहुंची और रोने लगी, फिर युवती ने पुलिस को बताया कि वो कनाडा की रहने वाली हैं  और आगरा घूमने के लिए आई थी। तभी संपर्क में एक युवक आ गया उसने रॉ एजेंट बता उसे घुमाया और फिर उससे प्यार हो गया और दोनों लिव इन मे रहने लगे। शादी की बात भी हो गई और उसने मेरे साथ संबंध बनाए। कुछ समय बाद जब मैंने उसे बताया कि मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं, तो यह सुन उसने मेरे साथ जबरन अपने दोस्तों से संभंध बनवाए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेशी महिला ने तीन लड़कों पर रैप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह आगरा घूमने के लिए आई थी, तभी आगरा के रहने वाले एक साहिल नाम के लड़के से उसकी दोस्ती हुई, उसने शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाए, जब वह गर्भवती हो गई, तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है। 

क्या कहा महिला ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके अलावा महिला ने आरोप लगाया कि साहिल ने उसके अश्लील फोटो वीडियो भी ले लिए, जब वह गर्भवती हो गई और उसने शादी की बात साहिल से की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया, इसके साथ ही उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा, जब महिला ने विरोध किया तो साहिल ने अपने दोस्तों आरिफ अली और एक अज्ञात दोस्त के साथ जबरन संबंध बनवाए, अब महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला का मेडिकल करने के साथ ही बयान दर्ज करवाए है।

pc- grandnews.in