UP: प्रेमी के साथ बंद कमरे में पत्नी दिखी इस हालात में तो पति का भी बन गया मूड, उसके बाद कभी प्रेमी तो कभी पति करने लगा....
- byEditor
- 17 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। यूपी के बहराइच में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसको सुननेे के बाद हर कोई दंग रह गया है। इतना ही नहीं अड़ोस पड़ौसी तो इस घटना को सुन सहम से गए है। जी हां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद पति की पत्नी और उसके प्रेमी से भिड़ंत हो गई और इसी बीच एक बड़ा कांड हो गया। अग इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
क्या हैं मामला
इस मामले में बहराइच पुलिस ने बताया कि पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति और प्रेमी के बीच मारपीट हुई, जिसमें पति ने घर में रखे बांके से प्रेमी की हत्या कर दी। घटना में पति-पत्नी भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा। दरअसल, जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गुड्डू का कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहित महिला के साथ अफेयर चल रहा था। शाम को विवाहिता अपने प्रेमी गुड्डू को ससुराल में अपने घर बुला लिया, दोनों कमरे में थे तभी महिला का पति हलीम घर पहुंच गया।
पति के उड गए होश
घर का दरवाजा बंद होने पर हलीम को कुछ शक हुआ। उसने घर की खिड़की से जब भीतर देखा तो पत्नी और उसका प्रेमी गुड्डू आपत्तिजनक अवस्था में नजर आए। जिसकी बाद गुस्से में हलीम ने गुड्डू पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई, आखिर में हलीम ने अपने घर में रखे धारदार बांके से गुड्डू की हत्या कर दी। वहीं, अपनी पत्नी को भी उसी बांके से मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में हलीम और उसकी पत्नी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से बाद में दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
pc- lalluram.com