US-Pakistan: ट्रंप के नजदीक आते ही पाकिस्तान ने चीन को दिखाई आंख, चीनी कंपनियों के लिए बढ़ी मुश्किल

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के बीच नजदीकियां बढ़ रही है। इन नजदीकियों के कारण ही अब पाकिस्तान के सुर भी बदलने लगे हैं और वो चीन को आंख भी दिखाने लगा है। चीन की हर चालाकी पर आंख मूंदे रखने वाले पाकिस्तान ने अब आंखें खोल दी है जिससे चीनी कंपनियां मुश्किल में आ गई हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार को पाकिस्तान के टैक्स प्रमुख ने चीनी कंपनियों को चेतावनी दी कि वो या तो अपने प्रोडक्शन की पूरी डिटेल दें या फिर पाकिस्तान में अपना कामकाज बंद कर दें। पाकिस्तान की तरफ से यह धमकी ऐसे वक्त में दी गई है जब चार चीनी कंपनियों के एक प्रतिनिधि ने संसदीय समिति को बताया कि उनकी मैनेजमेंट टीम मॉनिटरिंग कैमरे लगाने की इजाजत नहीं दे रही है।

मीडिा रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चेयरमैन राशिद लैंगरियाल ने चीनी कंपनियों को चेतावनी सीनेट की स्थायी वित्त समिति की बैठक में दी। सरकार का कहना है कि टाइल बनाने वाली कंपनियां कम प्रोडक्शन दिखाकर हर साल लगभग 30 अरब रुपये के टैक्स की चोरी करती हैं।

pc- navbharat